Fog Alert 9 Dec 2025: कड़ाके की ठंड तांडव मचाने वाली है। इसका अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में लगाया जा रहा है। आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, यूपी तक हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ सकती है। पहाड़ों में उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम तक बर्फबारी कोहराम मचा सकती है। आईएमडी की ओर से कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने और सावधानीपूर्वक कड़ाके की ठंड का सामना करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली से हरियाणा, यूपी तक हाड़ कंपाएगी कोहरे-शीतलहर की मार!
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड की मार बढ़ने वाली है। इसके तहत दिल्ली से हरियाणा, यूपी, राजस्थान तक शीतलहर-कोहरा बढ़ने के आसार हैं। विभाग की मानें तो 9 दिसंबर को दिल्ली के आनंद विहार, अक्षरधाम, साकेत विहार, चांदनी चौक, सफदरगंज समेत अन्य कई इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर की मार रहेगी। यूपी में भी पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी इलाके और अवध क्षेत्र तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, बाराबंकी, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ समेत अन्य कई जिले शामिल हैं।
यूपी से इतर हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, कलायत, भिवानी, महेन्द्रगढ़ समेत अन्य कई इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं। हरियाणा से सीमा साझा करने वाले राजस्थान में जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, बांरा, डुंगरपुर, नागौर, भरतपुर समेत अन्य तमाम इलाकों में पारा गिरेगा जिससे रात ठंडी होगी। मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पहाड़ों में कोहराम मचाएगी भीषण बर्फबारी!
उत्तराखंड से लेकर अरुणांचल, सिक्किम तक बर्फबारी का दौर बढ़ने की संभावना है। इसके तहत पहाड़ों में सफेद बर्फ की चादर नजर आएंगी और हवा ठंडी होगी। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों के समक्ष चुनौतियां बढ़ने की संभावना है। आईएमडी की ओर से रुद्रप्रयाग,देहरादून, मसूरी, नैनीताल, देवप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा में बर्फबारी बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है जिससे हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में ठंड बढ़ेगी। इससे इतर हिमाचल में शिमला, कुल्लू, मनालीस मंडी, लाहौल स्पिती में भी सफेद बर्फ की चादर नजर आएगी। ऐसे ही कश्मीर, लद्दाख, अरुणांचल प्रदेश और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।
