Home कल का मौसम कल का मौसम 3 February 2025: झमाझम बारिश से Delhi, Haryana के...

कल का मौसम 3 February 2025: झमाझम बारिश से Delhi, Haryana के लोगों की बढे़गी मुसीबत, तो MP, Rajasthan में शीतलहर का प्रकोप जारी; जानें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 3 February 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 3 February 2025: दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार मौसम करवट लेने वाला है। राजधानी समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं एमपी, राजस्थान में भी मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगों की काफी मुसीबत बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड से राहत मिली थी। वहीं माना जा रहा है कि बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 3 February 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, Haryana में बारिश बढ़ाएगी ठंड

राजधानी दिल्ली में बीतें कई दिनों से हल्की धूप के कारण ठंड से राहत थी, लेकिन एक बार फिर दिल्ली में ठंड कमबैक कर सकती है। राजधानी में अगर कल का मौसम की बात विभाग ने चांदनी चौक, दिल्ली यूनिवर्सिटी, चांदनी चौक, पीतमपुरा, प्रगति मैदान, पूसा, लोटस टेंपल, राजघाट समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। माना जा रहा है कि इससे एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है। वहीं अगर हरियाणा में कल का मौसम 3 February 2025 की बात करें तो विभाग ने गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, पानीपत समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

MP में कल का मौसम 3 February 2025 कैसा रहेगा?

मध्यप्रदेश में घने कोहरे के बाद विभाग ने अब शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि एमपी में ठंड का लगातार प्रकोप जारी है, गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आईएमडी ने बरेली, बेतुल, भोपाल दतिया, इंदौर, इटारसी समेत कई जिलों में भंयकर शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि आने वाले दिनों में माना जा रहा है कि ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Rajasthan में कल का मौसम 3 February 2025 कैसा रहेगा?

रेगिस्तान की धरती राजस्थान में भी एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, गौरतलब है कि राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर तो कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर राजस्थान में कल का मौसम 3 February 2025 की बात करें तो विभाग ने अलवर, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत कई जिलो में विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं चुरू, गंगापुर सिटी समेत कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Mumbai समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1430
गुरूग्राम1023
रांची1429
लखनऊ1429
कोलकाता1827
बेंगलुरू1932
दिल्ली922
जयपुर1426
पटना1525
मुंबई1731

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Exit mobile version