Home कल का मौसम कल का मौसम 11 July 2025: Punjab, Haryana में भारी बारिश, वज्रपात...

कल का मौसम 11 July 2025: Punjab, Haryana में भारी बारिश, वज्रपात से भयंकर तबाही की संभावना, तो पहाड़ों पर कुदरत ने छीन ली कई सांसे; जानें IMD रिपोर्ट

कल का मौसम 11 July 2025: मौसम लगातार खराब हो रहा है, आसमानी आफत का आलम यह है कि गांव के गांव तबाह हो चुके है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 11 July 2025: मैदानी इलाकों में मौसम दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग लगातार मौसम का मार झेल रहे है। पहाड़ों पर तो मौसम लगातार खराब हो रहा है, आसमानी आफत का आलम यह है कि गांव के गांव तबाह हो चुके है सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। स्थानीय लोग कई दिनों से घरों में रहने के लिए बेबस है। जरूरी सामानों के लिए स्थानीय लोग प्रशासन पर निर्भर है। इसी बीच आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब के लिए भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 11 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Punjab, Haryana में कल का मौसम 11 July 2025 कैसा रहेगा?

बीते दिन भारी बारिश ने गुरूग्राम, पंंजाब में तबाही मचा दी। सड़कें पानी से डूब गई, कहीं पूरे ट्रक सड़क के अंदर समा गया, तो 5 मिनट की दूरी तय करन में लोगों को 3 घंटे का समय लग गया था। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 11 July 2025 के लिए पंजाब, हरियाणा के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने लुधियाना, जालंधर, होशियापुर, अमृतसर समेत कई जिलों में अत्याधिक बारिश, तूफान की चेतावनी जारी कर दी है, तो वहीं हरियाणा में तो कल की बारिश ने गुरूग्राम में भयंकर तबाही मचा रखी है। विभाग ने एक बार फिर हरियाणा, फरीदाबाद समेत कई जिलों में भयंकर बारिश की संभावना जता दी है।

पहाड़ों पर कुदरत ने छीन ली कई सांसे

मानसून आने के बाद से ही पहाड़ों की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है, लगातार बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केवल हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा अभी भी कई लोग लापता है। कई सड़कें पूरी तरह से तबाह हो गई है, जिससे आवाजाही पूरी से ठप हो गई है। इसके अलावा अगर उत्तराखंड की बात करें को विभाग ने कल का मौसम के लिए चंबा, डलहौजी, हमीरपुर, कुल्लु, मनाली समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो कमोवैश स्थिति ऐसी ही रहने वाली है।

इसके साथ ही उत्तर भारत के लिए मौसम का पूर्वानुमान देते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार कहते हैं, “जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।”

दिल्ली, रांची, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
पटना33°C27°C
जयपुर35°C26°C
भोपाल29°C24°C
लखनऊ35°C28°C
रांची27°C23°C
दिल्ली32°C24°C
मुंबई32°C26°C
देहरादून32°C22°C
गाजियाबाद32°C24°C
गुरूग्राम34°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version