Home देश & राज्य उत्तराखंड कल का मौसम 18 April 2025: Bihar, UP में बदल गया मौसम...

कल का मौसम 18 April 2025: Bihar, UP में बदल गया मौसम का मिजाज, तो Uttarakhand में आसमानी आफत से सड़के तबाह; जानें Rajasthan का वेदर

कल का मौसम 18 April 2025: Bihar, UP में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। विभाग ने कहीं भयंकर आंधी, तो कहीं तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 18 April 2025: एक बार फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जहां विभाग ने बारिश, आंधी, बर्फबारी और और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं पहाड़ों पर भी एक बार फिर मौसम खराब होने वाला है, जम्मू कश्मीर में तो अगले तीन दिनों के लिए बेहद खराब होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा Bihar, UP में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। आलम यह है कि किसानों की अब फसले खराब होने लगी है, गेहूं कटने के बाद खेतों में भींग रहे है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 18 April 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते उत्तर भारत समेत देश में कैसा वेदर रहने वाला है।

Bihar, UP में बदल गया मौसम का मिजाज

बता दें कि फिर Bihar, UP में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। बिहार में हल्की राहत के बाद एक बार फिर मौसम का रौद्र रूप दिखने वाला है। अगर बिहार में कल का मौसम 18 April 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, हाजीपुर, सासाराम, गया, बेगूसराय, भागलपुर, बोधगया समेत कई जिलों में हल्की वर्षा और तूफान की संभावना जताई है। वहीं अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत समेत कई जिलों में विभाग ने तेज आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी दिया गया है। यानि एक बार फिर इन दोनों राज्यों में मौसम कहर बरपा सकता है।

Uttarakhand में कल का मौसम 18 April 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर मौसम खराब होने की वजह से एक बार स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के चमोली में हुई भयंकर बारिश ने खई सड़के तबाह कर दी थी, तो कई गाड़ियां मलबे में दब गई थी,

वहीं एक बार विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है, अगर यह कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बारिश, आंधी की चेतावनी जारी कर दिया है। वहीं अगर जम्मू कश्मीर में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, बालटाल, गुलमर्ग, श्रीनगर समेत कई जगहों पर अगले तीन दिन मौसम का रौद्र रूप दिखने जा रहा है।

Rajasthan में कल का मौसम 18 April 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि राजस्थान में मौसम का हीटवेव ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है, आलम यह है कि दोपहर के वक्त लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। राजस्थान में तो कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं अगर राजस्थान में कल का मौसम 18 April 2025 की बात करें तो विभाग ने अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, चुरू, दौसा समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Rajasthan समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम39°C27°C
रांची35°C21°C
लखनऊ39°C25°C
कोलकाता34°C23°C
बेंगलुरू33°C21°C
दिल्ली39°C24°C
जयपुर41°C27°C
पटना37°C26°C
भोपाल42°C26°C
मुंबई42°C26°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Exit mobile version