कल का मौसम 24 Aug 2025: देशभर में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं पहाड़ों पर लगातार बादल फटने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा बिहार, यूपी में बाढ़ से स्थिति भयावह होती जा रही है। लाखों लोग घरों से बेघर हो गए है, और टैंट में रहने के लिए मजबूर है। इसके अलावा लगातार पहाड़ों पर लगातार जानमाल का नुकसान देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 24 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi-NCR में मौसम का दिखेगा रौद्र रूप
दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. एकाएक झमाझम बारिश शुरू हो गई है. NCR के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिससे आमजन काफी परेशान थे। अब जब बारिश हो रही है तो गर्मी से भी थोड़ा राहत मिलेगी। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 24 Aug 2025 की बात करें तो मौसम विभाग ने कुतुब मीनार, नई दिल्ली, पूसा, चांदनी चौक, जहांगीरपुरी समेत कई जगहों के लिए बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।
Bihar-UP में कल का मौसम 24 Aug 2025 कैसा रहेगा?
बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग पटना के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में भारी बारिश होगी। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, वज्रपात और तेज बारिश के आसार है, जिसने खासकर किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही इस दौरान लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।
अगर अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से झारखंड में आज, 23 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है साथ ही, बिहार और ओडिशा में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।