Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 5 Jan 2025: सावधान! दिल्ली में कोहरा मचाएगा आतंक,...

कल का मौसम 5 Jan 2025: सावधान! दिल्ली में कोहरा मचाएगा आतंक, तो Punjab में बारिश का अलर्ट, UP, Bihar में शीतलहर का प्रकोप; Kashmir में होगी बर्फबारी

कल का मौसम 5 Jan 2025: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक कहीं भंयकर कोहरा तो कहीं बर्फबारी ने लोगों का जीवन एकदम अस्त व्यस्त कर दिया है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्कम

कल का मौसम 5 Jan 2025: ठंड से हल्की राहत मिलते ही घने कोहरे ने दिल्ली के लोगों की आफत बढ़ा दी है। बता दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है। लाल किला से लेकर इंडिया गेट तक ऐसा लग रहा है कि राजधानी में सब गायब हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 5 Jan 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi में कल का मौसम 5 Jan 2025 कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण ऐसा लग रहा है कि हर चीज गायब सी हो गई है। यहां तक की पास की चीजें देखना मुश्किल हो गया है। सुबह के वक्त तो मानों ऐसा लग रहा है कि आसमान के बादल जमीन पर आ गए हो। इसी बीच मौसम विभाग ने कल के लिए राजधानी के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

Punjab में बारिश का अलर्ट

अमृतसर से लेकर पटियाला तक पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहाड़ो पर लगातार बर्फबारी का असर पंजाब के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। वहीं अगर कल के मौसम की बात करें तो विभाग ने अमृतसर, आनंदपुर साहिब, जालंधर, कपूरथला, पटियाला समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

UP, Bihar मे कल का मौसम 5 Jan 2025 कैसा रहेगा?

यूपी बिहार में भी ठंड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। भयंकर शीतलहर के कारण लोग जगह- जगह आग का सहारा ले रहे है। वहीं यूपी में अगर कल का मौसम 5 Jan 2025 की बात करें तो कानपुर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया समेत कई अन्य जिलों के लिए विभाग ने भयंकर शीतलहर का आतंक जारी कर दिया है। वहीं बिहार के सारण, बक्सर, आरा समेत कई जगहों पर भी शीतलहर की आशंका जताई गई है।

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए है। इसी बीच आईएमडी ने जम्मू कश्मीर में बनिहाल, बटोट, गुलमर्ग, कटरा, कुपवाड़ा, पहलगाम, श्रीनगर समेत कई जिलों के लिए भयंकर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल827
गुरूग्राम818
रांची1124
लखनऊ1118
कोलकाता1425
बेंगलुरू1426
दिल्ली1017
जयपुर1027
पटना1117
मुंबई1834

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यूपी में शीतलहर ने मुसीबत बढ़ा रखी है। सुबह के वक्त लोगों को पास की चीज देखना मुश्किल हो जा रहा है। सड़क पर तो गाड़िया रेंग रही है। 

Exit mobile version