कल का मौसम 25 Jan 2026: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी अब पर्यटकों के लिए सजा बन गई है। स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां तक की विभाग की तरफ से लोगों को कई जगहों पर घरों में रहने के लिए चेतावनी जारी कर दी है। विभाग ने पहाड़ों पर भी भयंकर बारिश, बर्फबारी और बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज तूफान, बिजली गिरने का अलर्ट और बारिश की चेतावनी जारी कर दिया है। इसके अलावा घने कोहरे को लेकर विभाग भी विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम 25 Jan 2026 कैसा रहने वाला है?
इन राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट – कल का मौसम 25 Jan 2026
मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी, 2026 के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई स्थानों पर तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है, और 27 जनवरी, 2026 को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा/हिमपात हो सकता है। 27 से 28 जनवरी, 2026 के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत और मध्य प्रदेश के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक स्तर पर हल्की/मध्यम वर्षा, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तथा 60 किमी प्रति घंटे तक की गति वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।
24 और 25 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 26 जनवरी को केरल और माहे में बिजली गिरने के साथ गरज-चमक की संभावना है, साथ ही 24 और 25 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।
इन जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी
25 और 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
25 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में ठंड पड़ने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी और फिर अगले दो दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आएगी।
मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी और फिर अगले दो दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आएगी।
