कल का मौसम 31 Jan 2026: जनवरी माह का अंतिम दिन उत्तर भारत वासियों के लिए कई चुनौतियां पेश कर सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल यानी 31 जनवरी को यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड हाड़ कंपा सकती है। इस दौरान शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इससे इतर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश के अलर्ट जारी हुए हैं। इससे मौसम और ठंडा होगा और सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
उत्तर भारत में हाड़ कंपाएगी कड़ाके की ठंड! – कल का मौसम 31 Jan 2026
पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर अब लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में अब छिटपुट बारिश से राहत तो मिलेगी, लेकिन ठंड हाड़ कंपा सकती है। आईएमडी ने आगामी कल यूपी के पश्चिमी, अवध, पूर्वांचल और ब्रज क्षेत्र में ठंड बढ़ने के आसार व्यक्त किए हैं। इससे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, आगरा, कानपुर, उन्नाव, गोरखपुर, देवरिया जैसे जनपदों में कोहरा और शीतलहर का प्रभाव नजर आ सकता है। यूपी से सीमा साझा करने वाले दिल्ली में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान चांदनी चौक, अक्षरधाम, सफदरगंज, आनंद विहार जैसे इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की मार नजर आ सकती है।
हरियाणा में भी आगामी कल ठंड रफ्तार पकड़ सकती है। इस दौरान पानीपत से सोनीपत, जींद, कलायत, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम तक लोगों को घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड इलाका ठंड की मार से बच सकता है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, डबरा, दतिया, सागर, रीवा आदि में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इससे इतर राजस्थान में 31 जनवरी की सुबह ठिठुरन बढ़ सकती है। वहीं रात में पारा गिरने के आसार हैं जो कड़ाके की ठंड बढ़ा सकता है। इसकी चपेट में कोटा, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, गंगापुर सिटी जैसे जिले आ सकते हैं।
पहाड़ों में बर्फबारी, बारिश के अलर्ट से हाहाकार!
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और श्रीनगर तक भीषण बर्फबारी का दौर दिख चुका है। गणतंत्र दिवस के इर्द-गिर्द पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने सैलानियों के लिए बड़ी चुनौती पैदा की थी। एक बार फिर वैसा ही होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, नैनीताल जैसे जिलों में बर्फबारी ठंड बढ़ा सकती है। वहीं ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी में बारिश के अलर्ट हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली, शिमला में भी बर्फबारी के आसार व्यक्त किए गए हैं। श्रीनगर, लद्दाख के पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी का कहर नजर आ सकता है जिसको लेकर अलर्ट जारी है।
