कल का मौसम 4 Nov 2025: मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। इसके उदाहरम स्वरूप कहीं बारिश, तो कहीं ठंड की दस्तक देखी जा चुकी है। इसी बीच आईएमडी ने फिर एक बार कल के मौसम को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप नजर आ सकता है।
इससे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों (4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र) में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर विक्षोभ उत्तर भारत में भारी बारिश का कारण बन सकता है। इसके तहत यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार हैं। यदि झमाझम बारिश हुई, तो पारा गिरेगा और गुलाबी ठंड का अनुभव किया जा सकेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी के आसार – कल का मौसम 4 Nov 2025
आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल यानी मंगलवार को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप नजर आ सकता है। इसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
यदि ऐसा हुआ, तो पारा तेजी से नीचे गिरता नजर आएगा। ऐसी स्थिति में ठिठुरन बढ़ेगी और पहाड़ी इलाकों की ओर से कूच करने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को ठंड का अनुभव होगा। उत्तराखंड, हिमाचल से इतर उत्तर पूर्व में भी पहाड़ों में बर्फबारी की आशंका है। इसमें सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश समेत कुछ अन्य प्रदेश शामिल हैं।
यूपी, बिहार के साथ इन राज्यों में हाहाकार मचाएगी बारिश!
बंगाल की खाड़ी में तूफा मोंथा का असर खत्म होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल सकता है। यदि विक्षोभ का असर रहा तो आगामी कल राजधानी दिल्ली में बारिश की बूंदे आ सकती हैं। वहीं हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश छिछालेदर मचा सकती है।
इन राज्यों से इतर यूपी के पूर्वी इलाकों गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बस्ती आदि समेत कुछ अन्य जनपदों में भी बूंदा-बांदी के आसार हैं जो आनन-फानन में लोगों के लिए हाहाकार का कारण बन सकते हैं। इस दौरान पारा गिरने के आसार भी हैं जो हल्की ठंड का कारण बन सकता है। बदलता मौसम चक्र इस बात का भी संकेत दे रहा है कि जल्द ही ठंड का रौद्र रूप देखने को मिलेगा जिससे निपटना लोगों के लिए चुनौती होगी।