Monsoon Alert 15 July 2025: आसमानी आफत इस कदर रौद्र रूप धारण कर रही है, कि बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कोसी, सोन, गंडक, महानंदा के साथ गंगा में भी उफान जारी है। इस बीच सीमांचल से लेकर मध्य बिहार में तक लोगों के चेहरे पर शिकन बढ़ रही है। बिहार से इतर झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। वहीं उत्तर भारत के केन्द्र दिल्ली से लेकर यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा तक बारिश को लेकर अलर्ट की स्थिति है।
ऐसी स्थिति में मौसम विभाग की ओर से Monsoon Alert 15 July 2025 जारी किया गया है। इसके तहत आगामी कल दिल्ली से लेकर यूपी, MP और हरियाणा के कई इलाकों में भीषण बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आइए हम आपको IMD पूर्वानुमान रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि फटाफट स्पष्ट जानकारी हासिल की जा सके।
यूपी से लेकर MP, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड तक बारिश को लेकर अलर्ट!
मौसम विभाग की ओर से पहले ही लोगों को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट किया जा रहा है। यूपी में पश्चिमी से पूर्वी जिलों तक आगामी कल बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पूर्वांचल में जहां गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर जैसे जिले बारिश की चपेट में रह सकते हैं। तो वहीं पश्चिमी यूपी में मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गोतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में बारिश दर्ज की जा सकती है।
यूपी से इतर दिल्ली में चांदनी चौक, सफदरगंज, लोधी रोड, अक्षरधाम, आनंद बिहार समेत कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। राजस्थान की बात करें तो राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर, बांरा, बांसवाड़ा समेत कई जनपदों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर, भोपाल, रीवा, छिंदवाड़ा, दतिया, दामोह, उज्जैन समेत अन्य कई प्रमुख जनपदों में भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं पहाड़ों में बसे उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट की स्थिति है। चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्दवानी, देहरादून, मसूरी समेत कई इलाकों में बारिश लोगों की चुनौतियां बढ़ा सकती है।
भारी बारिश की आशंका के बीच बिहार पर मंडराया बाढ़ का खतरा!
कई नदियों की प्रत्यक्ष गवाह बन चुकी बिहार की धरा पर बाढ़ का खतरा मंडराना शुरू है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी है। 14 से 17 जुलाई के बीच बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। इसी बीच कोसी, सोन, गंगा, गंडक, महानंदा जैसी नदियां उफान पर पहुंच रही हैं। कई सहायक नदियों ने भी खतरे के निशान को पार कर दिया है। यही वजह है कि बिहार में बाढ़ की आशंका को लेकर लोगों के चेहरे पर शिकन महसूस की जा सकती है। बिहार से इतर उत्तर-पूर्व में असम, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम जैसे राज्यों में भीषण बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी है। IMD ने इन सभी राज्यों में आगामी कल यानी 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।