Monsoon Alert 29 July 2025: मानसूनी आफत का दौर जारी है और इसका ज्यादातर दंश पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग झेल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर या उत्तर पूर्व के तमाम राज्य। इन सभी इलाकों में भीषण बारिश अपना रौद्र रूप दिखा चुकी है। इसी बीच आईएमडी की ओर से Monsoon Alert 29 July 2025 जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में फिर एक बार भारी बारिश का दौर लौट सकता है। इससे इतर पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश से हाहाकार मचने की आशंका है। महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा और तेलंगाना, चेन्नई समेत अन्य कई राज्यों में भी आगामी कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संभावित प्रभावित इलाकों के लोगों से सावधान रहने की अपील की जाती है, ताकि भीषण बारिश का नकारात्मक असर उन पर ना पड़े।
हिमाचल प्रदेश के साथ पूर्वोत्तर में फिर लौट रहा मानसूनी आफत का दौर!
पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक मानसूनी आफत का दौर एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के साथ पूर्वोत्तर में लौट रहा है। इस क्रम में 29 से 31 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मनाली, शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, काल्पी, मंडी और हमीरपुर समेत अन्य कई इलाके भारी बारिश की ज़द में आ सकते हैं। हिमाचल प्रदेश से इतर उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों और लद्दाख में भी आगामी कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर की बात करें तो आगामी कल नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से हाहाकार मचने की आशंका है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर होने वाली बारिश से बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है।
महाराष्ट्र के साथ गोवा और दक्षिण में भी भारी बारिश से मचेगा हाहाकार!
तटीय राज्य महाराष्ट्र और गोवा में फिर एक बार भारी बारिश का दौर दर्ज किया जा सकता है। इस दौरानव मुंबई, पणजी, बोरीवली, पुणे, सतारा, बांद्रा समेत अन्य तमाम इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे इतर केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भी 29 जुलाई को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भारत से इतर उत्तर में आए तों यूपी और दिल्ली में बारिश की संभावना है। जहां एक ओर यूपी में पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भीषण बारिश हाहाकार मचा सकती है। तो वहीं दिल्ली में भी काले बादलों का डेरा बारिश का कारण बन लोगों को गर्मी से निजात दिला सकता है।