Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 15 May 2025: दिल्ली में सतही हवाओं का घेरा,...

कल का मौसम 15 May 2025: दिल्ली में सतही हवाओं का घेरा, तो UP, Haryana और Rajasthan में हाहाकार मचाएगी लू! क्या उत्तराखंड में बरसेंगे मेघ? IMD Report

कल का मौसम 15 May 2025: आईएमडी ने आगामी कल दिल्ली में सतही हवाओं का घेरा, तो यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश में लू का कहर जारी रहने के आसार जताए हैं। वहीं उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर औ हिमाच प्रदेश के कई इलाकों में बूंदा-बांदी दर्ज की जा सकती है जो कि वेदर को पर्यटकों के अनुकूल बनाएगी और राहत देगी।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 15 May 2025: कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं धूल भरी आंधी के बाद बारिश का होना, मौसम के बदलते मिजाज का प्रतीक है। दक्षिण भारत से लेकर पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के अलावा उत्तर भारत में मौसम के बहुरंगी रूप देखने को मिल रहे हैं। IMD मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट साझा करते हुए बता रहा है कि आगामी दिन या अगले एक सप्ताह तक कहां बारिश हो सकती है और कहां लू के साथ तापमान बढ़ सकता है। इसी फेहरिस्त में एक बार फिर कल का मौसम 15 May 2025 से जुड़ी पूर्वानुमान रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इसके तहत दिल्ली में जहां सतही हवाओं का घेरा रहने के आसार व्यक्त किए गए हैं। वहीं यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में लू और चिलचिलाती धूप लोगों का जीना हराम करेगी। तो आइए हम आपको IMD Report के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दिल्ली में सतही हवाओं का घेरा, तो UP, Haryana और Rajasthan में हाहाकार मचाएगी लू!

सतर्क हो जाइए और चिलचिलाती धूप के साथ लू का सामना करने की तैयारी कर लीजिए। दरअसल, आईएमडी ने आगामी कल 15 मई को यूपी में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी इलाकों तक लू और तेज धूप का कहर जारी रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में दिन के समय में सतही हवाओं का घेरा रह सकता है और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। हरियाणा की बात करें तो सिरसा से लेकर कुरुक्षेत्र, भिवानी, गुरुग्राम, कैथल, उकलाना, फरीदाबाद तक लू हाहाकार मचाएगा और तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी। हरियाणा से इतर पड़ोस में स्थित राजस्थान में भी डुंगरपुर से जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, टोंक, उदयपुर तक लू और तेज धूप का क्रम जारी रह सकता है।

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कल का मौसम 15 May 2025 कैसा रहेगा?

गौर करने वाली बात है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के साथ मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। इसके पूर्वानुमान आईएमडी की रिपोर्ट में जताए गए हैं। उत्तराखंड में जहां मसूरी, ऋषिकेश, चंपावत, बागेश्वर, केदारनाथ, गंगोत्री, जोशीमठ और गढ़वाल समेत कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश में ग्वालियर, गुना, भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा समेत कुछ अन्य इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है।

भोपाल, जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

लखनऊ, भोपाल और जयपुर समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
देहरादून2337
पटना2840
जयपुर2842
भोपाल2837
लखनऊ2741
रांची2539
दिल्ली2441
मुंबई2735

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Exit mobile version