Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 21 Jan 2025: कहीं बर्फबारी, कहीं काले बादल! Delhi,...

कल का मौसम 21 Jan 2025: कहीं बर्फबारी, कहीं काले बादल! Delhi, Uttarakhand में क्या थम गई शीतलहर? जानें UP-MP समेत अन्य राज्यों की Weather Report

कल का मौसम 21 Jan 2025: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, कुल्लु में आगामी कल काले बादल छाए नजर आ सकते हैं, वहीं लाहौल और स्पीति में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा Delhi, Uttarakhand, UP-MP और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 21 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, फिर अगले ही दिन 22 जनवरी को उत्तर भारत में शीतलहर के दौर की वापसी होने की संभावना है जिसके कारण ठंड बढ़ेगा।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 21 Jan 2025: मौसम में व्यापक बदलाव के साथ ही लोग मजाक के तौर पर रजाई-कंबल को पैक करने की चर्चा छेड़ रहे हैं। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में देर सुबह ही चिलचिलाती धूप कई सवालों को जन्म दे रही है। पूछा जा रहा है कि क्या शीतलहर का दौर थम गया है? क्या उत्तर भारत में अब ठंड दिन-प्रतिदिन कम होगी? कल का मौसम 21 Jan 2025 से जुड़ी इस खबर में इन तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि हिमाचल प्रदेश के किस इलाके में हल्की बर्फबारी और कहां काले बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मौसम की स्थिति से जुड़े अपडेट भी सांझा किए जाएंगे।

कल का मौसम 21 Jan 2025 ‘कहीं बर्फबारी, कहीं काले बादल’

आईएमडी की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लु, कसौली, शिमला, मनाली और उना आदि जैसे इलाकों में 21 जनवरी को काले बादल छाए नजर आ सकते हैं। वहीं लाहौल और स्पीति के साथ स्पीति वैली में हल्की बर्फबारी मौसम को खुशनुमा बनाए रख सकती है। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, कुपवाड़ा, श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में आगामी कल हल्की बर्फबारी के आसार हैं। वहीं बारामूला, कटरा, मीरपुर, मुजफ्फराबाद समेत कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

Delhi, MP, Rajasthan में क्या थम गई शीतलहर?

देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मौसम बीते एक-दो दिनों से साफ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में आगामी कल यानी 21 जनवरी को भी धूप खिलने की संभावना है। IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट में 21 जनवरी को इन राज्यों में देर सुबह धूप खिलने के आसार जताए गए हैं। हालांकि, ठीक एक दिन बाद यानी 22 जनवरी से दिल्ली, MP, राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में शीतलहर वापसी करेगी। इस दौरान 22 तारीख को घना कोहरा देखने को मिल सकता है। ऐसे में कहना कि शीतलहर की दौर थम गई है, ये जल्दबाजी भरा कदम होगा।

UP-Uttarakhand में कैसा रहेगा कल का मौसम 21 Jan 2025?

यूपी के पूर्वांचल में आगामी कल घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसमें गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संतकबीरनगर, बस्ती जैसे इलाके हैं। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर समेत कुछ जिलों में 21 जनवरी को धूप खिलने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, संभल, मुरादाबाद जैसे जिलों में भी धूप खिली नजर आ सकती है। उत्तराखंड की बात करें तो राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, भीमताल, चोपटा, रुद्रप्रयाग समेत कुछ जिलों में मौसम साफ नजर आएगा। वहीं अल्मोड़ा, चमोली, जागेश्वर, गंगोत्री, नैनीताल समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं।

Manali, Mumbai, Srinagar समेत इन शहरों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान का आंकड़ा

मुंबई, मनाली, श्रीनगर समेत देश के इन प्रमुख शहरों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
मनाली5°C13°C
कुल्लु5°C16°C
श्रीनगर -1°C5°C
मुंबई21°C34°C
देहरादून 12°C23°C
लखनऊ12°C27°C
पटना13°C24°C
रांची13°C28°C
कोलकाता13°C25°C
चेन्नई22°C30°C
दिल्ली 11°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Exit mobile version