Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम में डीप नैक वाला क्रॉप टॉप पहने एक फोटो शेयर किया। जिसमे रकुल ने लिखा "हसने से जिंदगी और हसीं हो जाती है'' यह लुक फैंस को काफी पसंद आया और काफी वायरल भी हुआ।
Pic Credit: Instagram
इससे पहले भी रकुल कई बार लोगों को अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स से अपना दीवाना बना चुकी हैं। इस लाल साड़ी विथ डीप नैक ब्लाउज में टाइट बन और बड़े झुमकों के साथ रकुल ने बरपाया था कहर।
Pic Credit: Instagram
इस व्हाइट कॉर्ड सेट को तो लोगों ने काफी पसंद किया था। यह लुक शिमररी होने के वजह से फॉर्मल लुक के साथ-साथ थोड़ी पार्टी वाइब भी दे रही है।
Pic Credit: Instagram
इस मल्टी कलर के ट्यूब टॉप और स्कर्ट को रकुल ने बीच लुक के लिए चुना था। गर्मी में इस लुक को पहने बीच लुक गोल्स देती नजर आईं थी रकुल।
Pic Credit: Instagram
इस व्हाइट और ग्रीन कलर की साड़ी को रकुल ने बिग ग्रीन झुमकों के साथ कैरी किया था। जिसमे वो ट्रेडिशनल के साथ साथ फैशनेबुल लुक भी दे रही थीं।
Pic Credit: Instagram
इस ऑफ व्हाइट स्लिट ड्रेस का तो क्या ही कहना, रकुल इस लुक में काफी हॉट लग रही थीं। इस लुक को रकुल ने बिग डायमंड एयरिंग्स और हाई हील्स के साथ कैरी किया था।
Pic Credit: Instagram
वैसे तो यह लुक काफी कैसुअल है पर इस टॉप के बैकलेस होने से ये काफी पार्टी वाइब दे रहा है। और रकुल ने इस टॉप को क्या बखूबी कैरी किया है।
Pic Credit: Instagram
इस लुक में रकुल क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने बेहद सुन्दर लग रही थीं। पर इस लुक की खासियत ये है के इसको देखकर बोहो वाइब आती है। और इस फोटो में तो सेंटर ऑफ अटेंशन तो गले में बंधा चोकर था।
Pic Credit: Instagram
इस पिंक जम्प सूट में रकुल कैसुअल के साथ साथ फैशनेबुल भी दिख रही हैं। रकुल ने इस लुक को वेवी हेयर के साथ कॉम्पलिमेंट किया।
Pic Credit: Instagram
रकुल के इस लुक को देखकर कैसुअल वाइब आती है। इसको शॉपिंग या फिर फ्रेंड्स मीट के लिए पहना जा सकता है।
Pic Credit: Instagram