47 साल पहले क्लीव लॉयड की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने रचा था इतिहास, बने थे विश्व के पहले चैंपियन
PICTURE CREDIT - GOOGLE
1975 में वेस्टइंडीज ने क्लीव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
1975 का क्रिकेट विश्व कप 7-21 जून तक इंग्लैंड में खेला गया था। इस पहले विश्व कप में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाते हुए 17 रनों से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया था।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 60 ओवर्स में आठ विकेट पर 291 रन बनाए थे।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
क्लीव लॉयड ने 102 और रोहन कन्हाई ने 55 रनों की शानदार पारी खेली थी।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 58.4 ओवर में 274 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान चैपल ने 62 और एलन टर्नर ने 40 रनों का योगदान दिया।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज रन आउट हुए थे।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
PICTURE CREDIT - GOOGLE
CLICK HERE
SummerSlam 2022: Roman Reigns vs Brock Lesnar के बीच रिपीट मैच, WWE की बड़ी गलती