5 पिता पुत्र की जोड़ी जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में खेला

Author : Anshika Shukla Date : 11-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

लाला अमरनाथ-मोहिंदर अमरनाथ

अमरनाथ परिवार को भारतीय क्रिकेट में सबसे सुशोभित क्रिकेट परिवारों में से एक होना चाहिए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करियर 

लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट खेले जबकि मोहिंदर अमरनाथ 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। वहीँ उनके दूसरे बेटे सुरिंदर भी भारत के लिए खेले। उन्होंने 10 टेस्ट और तीन वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रॉजर बिन्नी-स्टुअर्ट बिन्नी

विश्व कप 1983 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रॉजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करियर

पूर्व ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी हाल ही में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का करियर भले ही लंबा न हो, लेकिन वनडे में किसी भारतीय की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड उनके नाम है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विजय मांजरेकर-संजय मांजरेकर

संजय  मांजरेकर ने अपने पिता ही तरह की भारतीय क्रिकेट के लिए खेला है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करियर 

संजय ने देश के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे खेले हैं वहीं उनके पिता विजय मांजरेकर भारत के लिए 55 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुनील गावस्कर- रोहन गावस्कर

सुनील गावस्कर एक महान क्रिकेटर, जिन्होंने बल्लेबाजी में क्रांति ला दी और भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।  सुनील के बेटे रोहन भी भारत के लिए क्रिकेट खेले हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करियर

जबकि सुनील ने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेले, उनके बेटे रोहन गावस्कर का करियर उनके पिता जितना लंबा नहीं था।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 योगराज सिंह-युवराज सिंह

युवराज सिंह को उनके 2011 वर्ल्ड कप प्रदर्शन के लिए कौन नहीं जानता। क्या आपको पता है युवराज के पिता योगराज सिंह भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करियर

युवराज 2011 के 50 ओवर के विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ थे और 2007 टी20 विश्व कप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं  योगराज का करियर अपने बेटे की तरह लंबा नहीं रहा लेकिन उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आरती में इस चीज़ को डालने के हैं अनेकों फायदे

सफ़ेद लाइन