Pic Credit: Google Images

गर्मियों में की जाने वाली 7 सामान्य Hair Care Mistakes

Pic Credit: Google Images

हमारे स्वास्थ्य के लिया हम जिस मौसम में रह रहे हैं वो बेहद ही महत्वपूर्ण होता है, और हमारे बाल डाइयट, लाइफ़्स्टायल और पर निर्भर करते हैं।

Pic Credit: Google Images

इसके अलावा सूरज की हानिकारक किरणों UV rays से भी हमारे बाल खराब हो जाते हैं। आइए आज हम जानते है गर्मी के मौसम में बालो के प्रति की जाने वाली 7 सामान्य गलतियां।

Pic Credit: Google Images

गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीना आने से हमारे बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं। जिसके कारण हम अपने बालों को जल्दी धोने लगते हैं। लेकिन एक हफ्ते में 2 बार से ज्यादा बालों में शैम्पू करने से डैंड्रफ, रूखापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

बालों को लगातार धोना

Pic Credit: Google Images

जैसा कि हम सभी जानते हैं की सूरज से पड़ने वाली हानिकारक किरणें हमारे बालों को कम उम्र में ही सफेद कर देती है।

धूप में ज्यादा जाना

Pic Credit: Google Images

पूल में कई तरह के केमिकल होते है इसका कारण कई लोगों का एक ही पूल में स्विमिंग करना होता है। ऐसे में खुले बालों के साथ पूल में जाना आपके बालों को बेरुख और बेजान बना सकता है। इसलिए सदेव रबर की कैप पहनकर ही पूल में जाएं।

पूल में लंबे समय तक रहना

Pic Credit: Google Images

सूरज के अलावा नमी और प्रदूषण वाले वातावरण में ज्यादा देर तक रहना आपके बालों को रूखा बना देता है । जिसे संभालना आसान नही होता।

बालों को ठीक से न ढकना 

Pic Credit: Google Images

भले ही आप हयर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले हयर प्रोटेक्टोर लगा लें। लेकिन यह आपके बालों को काफी नुकसान पहुँचाता हैं। इसका इस्तेमाल आपको कम से कम करना चाहिए।

हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल

Pic Credit: Google Images

आजकल के भाग दौड़ की जिंदगी में स्किप कर देते हैं। लेकिन आपको शैम्पू के बाद कंडिशनर और सिरम जरूर लगाना चाहिए, ताकि आपके बालों का मॉस्चर अच्छे से लॉक हो जाए।

मॉइस्चर को लॉक न करना

Pic Credit: Google Images

हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले हेयर प्रोटेक्टर जरूर लगा लेना चाहिए। इससे आपको डायरेक्ट डैमेज से रहत मिलेगी, हालांकि इसके बावजूद भी आपको प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए। 

हेयर प्रोटेक्टर 

Pic Credit: Google Images

Dark Circles: बच्चों में इस वजह से होते आखों के नीचे डार्क सर्कल