Author- Esika Shaw 01/06/2024

Credit- Freepik

गर्मियों में AC चलाने की 7 सुरक्षा टिप्स

Credit- Freepik

कैसे रखें ध्यान 

गर्मी के दिनों में एसी बहुत तरह की चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है, वार्ना बहुत दिक्कत हो सकती है। कई जगहों पर तो एसी ब्लास्ट भी हो जाती है। आइये जानते है कुछ टिप्स की गर्मियों में एसी कैसे चलाएं ।

White Line

Credit- Freepik

फ़िल्टर की सफ़ाई 

गर्मी के दिनों में हम लगातार एसी चलाते है और उसकी सफाई के बारे में तो भूल ही जाते है इसलिए हमे एसी के फ़िल्टर की लगातार सफाई करनी चाहिए।

White Line

Credit- Freepik

धूप से बचाव

एसी के आउटर को बाहर धुप में नहीं लगाएं तथा उसके ऊपर शेड रख दें। इससे एसी जल्दी ख़राब नहीं होगी।

White Line

Credit- Freepik

कूल मोड का करें इस्तेमाल

गर्मियों में हम बार-बार एसी के तापमान को बदलते रहते है और इससे एसी ख़राब भी हो सकता है इसलिए इस समय कूल मोड ठीक रहता है।

White Line

Credit- Freepik

सर्विस कराएं 

गर्मी के आने से पहले ही हमें एसी की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए जिससे एसी ठीक रहे।

White Line

Credit- Freepik

ज्यादा नहीं चलाएं 

एसी  को लगातार नहीं चलाना चाहिए तथा उसे बीच -बीच में ऑफ कर देना चाहिए क्योकि लगातार चलाने पर वो गर्मी के कारण ब्लास्ट भी हो सकता है।

White Line

Credit- Freepik

कनेक्शन चेक करें 

गर्मियों में कई बार तार जल जाते है जिससे कनेक्शन ख़राब हो जाती है इसलिए एसी के कनेक्शन को लगातार चेक करते रहना चाहिए।

White Line

Credit- Freepik

समय पर फ़िल्टर बदलें 

गर्मियों में एसी के फ़िल्टर को लगातार बदलना चाहिए क्योकि बहुत दिनों तक एक ही फ़िल्टर लगे रहने पर एसी सही से काम नहीं करता।

White Line