Pic Credit: Goggle Images

पैसों की किल्लत दूर करने के लिए मां लक्ष्मी के 7 उपाय

Pic Credit: Goggle Images

जीवन में तमाम सुविधाएं पाने के लिए हर आदमी दिन से लेकर शाम तक मेहनत करता हैं लेकिन उसके बावजूद भी घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती। इसी समस्या का सुलझेड़ा करने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करते ही आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी।

Pic Credit: Goggle Images

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा स्थल को ईशान कोण में बनवाएं और पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ ही रहना चाहिए। 

Pic Credit: Goggle Images

अगर आप पर काफी कर्ज हैं तो कर्ज मुक्ति और धन में वृद्धि के लिए मंगलवार के दिन से प्रतिदिन ” ऋणहर्ता मंगल स्त्रोत ” का पाठ जरूर करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

Pic Credit: Goggle Images

अपने कार्यक्षेत्र के कैशबॉक्स के नीचे काली गुंजा के दाने डाल ड़ालने और मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के आगे ” ॐ ऐ ह्रीं विजय वरदाय देवी मम: ” मंत्र का प्रतिदिन पांच माला करने से मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होगी और व्यापार में भी घाटा नहीं होगा।

Pic Credit: Goggle Images

प्रतिदिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने और श्री सूक्त जी या विष्णु सहस्त्र का जाप करने से घर में धन वृद्धि होती है।

Pic Credit: Goggle Images

शुक्रवार को हल्दी की 11 गांठ को पीले कपड़े में रखकर ” ॐ वक्रतुण्डाय हुं ” मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद इसे तिजोरी में रख दें और प्रतिदिन इसकी पूजा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

Pic Credit: Goggle Images

धन में वृद्धि के लिए श्री यंत्र, कुबेर यंत्र या फिर दक्षिणावर्ती शंख को अपने घर के पूजा स्थल पर रखें और रोज दर्शन एवं पूजन करें। इससे मां लक्ष्मी की अनुकम्पा बरसती है।

Pic Credit: Goggle Images

घर और कार्यस्थल को साफ-सुथरा, पवित्र और सुगंधित रखने से भी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है।

Pic Credit: Goggle Images

Sawan 2022: 14 जुलाई से शुरु हो रहा है सावन, मनचाहा वर चाहते हैं तो करें इन मंत्रों का जाप