Aaj Ka Panchang 13 July 2022: जानिए आज का पंचांग,किस समय लगेगा राहुकाल और कब हैं शुभ मुहूर्त
बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें।
आज श्री सूक्त के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें। गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है।
रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध, गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।
तिथि:पूर्णिमा, 24:07 तक
नक्षत्र:पूर्वाषाढ़ा, 23:11 तक
योग:इंद्र, 12:36 तक
प्रथम करण:विष्टि, 14:04 तक
द्वितिय करण:बावा, 24:07 तक
वार:बुधवार