Aaj Ka Panchang 16 July 2022: जानिए आज का पंचांग,किस समय लगेगा राहुकाल और कब हैं शुभ मुहूर्त
आज श्रवण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगी।
आज रात 8 बजकर 49 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा।इसके अलावा आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।
साथ ही आज दोपहर 3 बजकर 11 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज भोर 4 बजकर 17 मिनट से पंचक शुरू है।
प्रातःकाल पंचांग का दर्शन, अध्ययन व मनन आवश्यक है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है।
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
–
सूर्योदय-
सुबह 5:33 बजे –
सूर्यास्त-
शाम 7:20 बजे
श्रावण माह में भगवान शिव जी की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा भी करें। आज सत्यनारायण कथा करने का बहुत सुंदर अवसर है।
शुभ मुहूर्त
–
तृतीया तिथि -
आज दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक –
आयुष्मान योग -
आज रात 8 बजकर 49 मिनट तक –
धनिष्ठा नक्षत्र -
आज दोपहर 3 बजकर 11 मिनट तक
Click Here