अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी दिवंगत माँ को किया याद, लिखा ये दिल को छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट

 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी  की 24 फरवरी को चौथी डेथ एनिवर्सरी है।

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी मम्मी अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

पोस्ट में जान्हवी कपूर ने अपनी माँ के  साथ बचपन की फोटो शेयर की है।

फोटो के साथ उन्होंने  एक बड़ा सा लेख भी लिखा है।

पोस्ट में कैप्शन लिखते हुए जान्हवी लिखती है " मैंने आपके बिना जितने साल बिताए हैं, उससे ज्यादा आपके साथ बिताए हैं. लेकिन मुझे इस बात से नफरत है कि एक और साल आपके बिना बीता. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं आपको प्राउड फील करवा पाऊं मम्मा क्योंकि यही एक बात मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. लव यू फॉरएवर।

पोस्ट को देख कर यह लगता है कि जान्हवी अपनी मम्मी को काफी याद  कर रही है।

जान्हवी ने श्रीदेवी के निधन के कुछ महीने बाद 2018 में फिल्म धड़क से अपने एक्टिंग करियक की शुरुआत की थी।

जाह्नवी कपूर और बोनी कपूर के साथ ख़ुशी कपूर  भी समय-समय पर श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

देखिये सपना चौधरी Sexy बोल्ड लुक