Pic Credit: Instagram

बदले बदले हैं Akshara Singh के अंदाज

Pic Credit: Instagram

हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एथनिक लुक में फोटो शेयर किया। जिसमे अक्षरा लग रही थीं बेहद खूबसूरत।

Pic Credit: Instagram

इस फोटो में अक्षरा ने रेड रंग का लंहगा पहना हुए इस फोटो में उनके साथ निशांत भट्ट भी दिखाई दे रहे हैं।

Pic Credit: Instagram

इससे पहले भी अक्षरा अपनी एथनिक लुक में फोटो डाल चुकी हैं पर अब अक्षरा का इंस्टाग्राम देखा जाए तो हर तरह की तसवीरें देखने को मिलेगी। 

Pic Credit: Instagram

अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले ही आसमान के निचे खड़े होकर उनका नेचर के प्रति प्यार दिखाया था। 

Pic Credit: Instagram

वहीं अक्सर अक्षरा अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज के साथ कैप्शन में शायरी डालती नज़र आती हैं, कभी वो शायरियां नेचर से जुड़ी होती है तो कभी मोहब्बत से। 

Pic Credit: Instagram

ऐसे में कई बार उनके रिलेशन को लेकर खबर उड़ रही है की अक्षरा का जिस हिसाब से अंदाज बदला है शायद वो किसी के साथ रिलेशन में हैं। 

Pic Credit: Instagram

हालांकि अक्षरा ने इस बात को लेकर कुछ कहा नहीं है। वो अभी फिलहाल एप करियर की और ध्यान दे रही हैं और अक्सर उससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा किया करती हैं। 

Pic Credit: Instagram

Malaika Arora: मलाइका ने व्हाइट साड़ी में ढाया कहर, फैंस बोले OMG!