Pic Credit: Google Images
Pic Credit: Google Images
रसोई में परिवार के सभी सदस्यों के लिए भोजन बनता है यदि इस स्थान पर कोई दोष हो तो इसका प्रभाव खाना बनाने वाले के साथ ही पूरे परिवार पर पड़ता है।
Pic Credit: Google Images
ऐसे में रोटियां गिनकर बनाना भी हो सकती है आपकी बड़ी भूल। इससे घर की सुख शांति और समृद्धि भंग होती है । आइए जानते है रोटी का हमारी ज़िंदगी में प्रभाव।
Pic Credit: Google Images
हमेशा जरुरत से 4- 5 ज्यादा रोटियों का आटा तैयार करना चाहिए। पहली रोटी गाय की और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए बनानी चाहिए।
Pic Credit: Google Images
रोटी बनाते समय 2 रोटी मेहमान के लिए भी बनाएं। इससे घर में बरकत बनी रहती है और मां अन्नपूर्णा की कृपा भी रहती है। यदि घर में मेहमान न आएं तो वो रोटी आप गाय, कुत्ते अथवा पक्षियों को डाल सकते हैं।
Pic Credit: Google Images
बांसीआटे की रोटी नहीं कहानी चाहिए।इसे सही नहीं माना जाता। यदि घर में बासी आटे की रोटी बनती है तो उस घर में पारिवारिक क्लेश होते रहते हैं।
Pic Credit: Google Images
बासी आटे की रोटी आटे में पैदा हुए बैक्टीरिया के कारण राहु से संबंधित होती है। इसीलिए ऐसी रोटी कुत्ते को दी जानी चाहिए। यदि बासी आटे की रोटियां घर के सदस्य खाते हैं तो इससे मूड चिड़ चिड़ा होता है।
Pic Credit: Google Images
रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के लिए उनके बिल के आस-पास डालें। इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।
Pic Credit: Google Images