Author- Afsana  17/02/2024

Credit- Google

बादाम फेस पैक के हैं अनगिनत फायदें 

Credit-Google

स्किन के लिए बादाम

 बादाम का उपयोह केवल खाने के लिए नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

White Line

Credit-Google

बादाम का फेस पेक

 चेहरे पर बादाम का फेस पेक लगाने से स्किन के दाग धब्बों, और ऑयली स्किन से भी निजात पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

इस तरह बनाएं फेस पेक

बादाम के फेस पेक को बनाने के लिए आप को सबसे पहले भिगोने के लिए रख देना चाहिए ताकि बादाम नर्म हो सकें।

White Line

Credit-Google

ये चीजें करें शामिल

फेस पेक में मुल्तानी मिट्टी एक चम्मचा शहद और दही  साथ दूध  इस्तेमाल करें और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

White Line

Credit-Google

इतने समय छोड़ें

इस सभी  चीजों मिक्स कर के कम से कम 15 मिनिट छोड़ दें।

White Line

Credit-Google

लगाने का तरीका

 इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं जिससे कोई हिस्सा ना छूट जाए, इसे तक लगाए रखें जब तक अच्छे से सूख ना जाए।

White Line

Credit-Google

फेस वॉश 

फेस पेक सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से क्लीन कर लें, साथ ही इस बात का ध्यान रखें की इसे हटाने समय चेहरा ना छिले।

White Line

Credit-Google

इस बात का रहें ध्यान

 बादाम फेस पेक लगाने से ले कर चेहरा धोने तक इस बात का ध्यान रखें कि आप को धुल मिट्टी से बचना चाहिए, जिससे आप की स्किन को अधिक नुकसान नहीं पहुंचेगा।

White Line