Amrapali Dubey ने खोली Khesari Lal Yadav की पोल, जानिए क्या

 भोजपुरी के दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फिल्म आशिकी  में नजर आ रही है।

खेसारी लाल और आम्रपाली की वजह से ये फिल्म पहले से ही सुर्खियों में थी।

फिल्म रिलीज से पहले इंस्टाग्राम लाइव के दौरान आम्रपाली-खेसारी एक-दूसरे की पोल खोलते नजर आए।

लाइव सेशन के दौरान खेसारी लाल ने आम्रपाली से पूछा कि फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा नटखट कौन है? आम्रपाली ने कहा- फिल्म के सेट पर खेसारी काफी शैतान हैं।

वो रियल लाइफ में काफी नटखट हैं। खेसारी कई बार इतना हंसाते हैं कि शर्म के मारे मुंह छिपाना पड़ता है।

ओपनिंग शो से पहले खेसारीलाल यादव के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

उनके फैन्स ने पटना के वीणा सिनेमा हॉल के बाहर खेसारीलाल यादव के पोस्टर का दुग्धाभिषेक किया।