भुबन बड्याकर का गाना ‘कच्चा बादाम’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
सेलेब्स से लेकर आम लोग उनके गाने पर वीडियो बनाते हुए नजर आए।
भुबन का कार चलाने के दैरान हादसे का शिकार हुए थे। भुबन अब पूरी तरह ठीक हैं और नया गाना लेकर हाजिर हैं।
आपको बता दे कि उन्होंने अपने एक्सीडेंट पर ही नया गाना बना डाला है।
भुबन ने ठीक होकर घर लौटते ही यह नया गाना तैयार कर दिया।
इस गाने के बोल हैं 'अमार नूतन गाड़ी' यानी की 'मेरी नई गाड़ी'।
भले ज्यादातर लोगों को उनके इस गाने के बोल समझ न आएं हो, लेकिन इसकी धुन पर सोशल मीडिया पर लोगों को झूमते हुए खूब देखा गया।
अब भुबन ने अपने नए गाने 'अमार नूतन गाड़ी' से धूम मचाते नजर आ रहे हैं।
इस गाने में उन्होंने अपनी नई गाड़ी और एक्सीडेंट के बारे में विस्तार से बात की है।