Amazon पर लॉन्च हुआ Aquaguard RO , जानिए इसके फायदे
PICTURE CREDIT- GOOGLE
इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस RO को Yes Bank, Standard Charted और HSBC के कार्ड से EMI पर खरीदने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक है। साथ ही इस RO पर 850 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है।
PICTURE CREDIT- GOOGLE
इस RO में 7 स्टेज का प्यूरिफिकेशन होता है और इसकी कैपेसिटी 6.2 लीटर है।
PICTURE CREDIT- GOOGLE
इस RO की खासियत है कि इसमें Active Copper Technology लगी है जिसमें ये पानी कॉपर फिल्टर से फिल्टर होकर आता है।
PICTURE CREDIT- GOOGLE
इसमें दूसरा फिल्टर जिंक का है जिससे पानी में जिंक भी आता है जो आपकी इम्यूनिटी के लिये अच्छा है।
PICTURE CREDIT- GOOGLE
ये RO पानी में से TDS, हार्डनेस, हेवी मेटल बैक्टीरिया, वायरस और pesticides को क्लीन करता है।
PICTURE CREDIT- GOOGLE
Mineral Guard टेक्नॉलोजी है जिससे पानी के मिनरल्स बने रहते हैं। इस पर एक साल की वारंटी है और कंपनी की ओर से फ्री इंस्टालेनशन है।