Author- Afsana  25/04/2024

Credit- Instagram

स्कैल्प के दानों से हैं परेशान, आजमाएं ये नुस्खे

Credit-Instagram

सेब का सिरका

स्कैल्प के दानों से राहत पाने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि बालों में ड्राई वॉश का काम करता है और इसे स्कैल्प के दानों से भी जल्द आराम मिलता है।

White Line

Credit-Instagram

इस तरह करें इस्तेमाल

सेब के सिरके को बालों की जड़ों में लगाने के लिए पहले आपको सिरके को पानी में मिला लेना है और फिर इसे बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें।

White Line

Credit-Instagram

टी-ट्री ऑयल

बालों की जड़ें अधिक ड्राई होने के कारण स्कैल्प में दानों की समस्या हो सकती है जिससे छुटकारा पाने के लिए आप इस नेचुरल टी-ट्री ऑयल का भी बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Instagram

नारियल ऑयल के साथ लगाएं

 टी-ट्री ऑयल का इस्तेमा करने  के लिए आपको इस ऑयल के साथ 5-6 बूंद नारियल ऑयल मिक्स करना है और हल्के हाथों से मसाज देना है इससे आपके स्कैल्प के दानों की परेशानी खत्म हो सकती है।

White Line

Credit-Instagram

आमचूर का घोल

 स्कैल्प के दानों को खत्म करने के लिए आपको आमचूर पाउडर को पानी में घोलकर उससे बालों की जड़ों को अच्छे से साफ करें इस उपाय से भी आपके स्कैल्प के दाने खत्म हो जाएंगे।

White Line

Credit-Instagram

आमचूर के घोल का इस तरह  करें यूज

स्कैल्प के दानों को खत्म करने के लिए आपको आमचूर पाउडर को पानी में घोलकर उससे बालों की जड़ों को अच्छे से साफ करें इस उपाय से भी आपके स्कैल्प के दाने खत्म हो जाएंगे।

White Line

Credit-Instagram

ना करें ये गलतियां

अगर आप अपने स्कैल्प के दानों से बेहद परेशान हैं तो इसके लिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप गीले बालों को बिना सुखाए बाहर ना निकले इससे बालों की जड़ों में और अधिक गंदगी जमने के कारण स्कैल्प बंद हो सकते हैं।

White Line

Credit-Instagram

सोते समय ना करें ये काम

बालों की जड़ों में यदि दाने हो गए हैं तो इसके लिए आपको रात के समय उन चीजों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए जिनसे आपके बालों में चिपचिपाहट बनी रहे और स्कैल्प के ब्लॉक होने का खतरा बढ़ जाए।

White Line

Credit-Instagram

click here

White Line