रामलला को चढ़ेंगे बाबा विश्वनाथ को अर्पित बेल

Author : Anshika Shukla Date : 15-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर तैयारियां अब अंतिम तौर पर आ गयी है।  देश के अलग अलग कोनों से चीज़ें अयोध्या पहुंचाई जा रही है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला को चढ़ेगा बाबा विश्वनाथ को अर्पित बेल 

काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग को चढ़ा 21 रामनामी बेल पत्र श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए अयोध्या भेजा जा रहा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला को चढ़ेगी चुनरी कुमकुम

बाबा विश्वनाथ को अर्पित बेल के अलावा रामलला को माता अन्नपूर्णा की चुनरी और कुमकुम भी चढ़ाया जाएगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

"राम और शिव एक दूसरे के आराध्य"

 काशी विद्वत परिषद के महामंत्री के बताया बाबा विश्वनाथ की ज्योर्तिलिंग पर चढ़ाया 21 बेल पत्र, माता अन्नपूर्णा का कुमकुम और चुनरी आदि राम मंदिर में चढ़ाई जाएगी। वहां पूजित वेदिकाओं में इन्हें अर्पित किया जाएगा। भगवान राम की प्रतिमा के साथ स्पर्श कराया जाएगा। ये इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि राम और शिव एक दूसरे के आराध्य हैं।"

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ननिहाल से भी आए तोहफ़े

भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से रामलला के लिए सिंहासन और 21KG चांदी के 31 खड़ाऊ आए हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राम मंदिर उद्घाटन

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। जिसके लिये अयोध्या में तैयारियों तेज़ हो हुई हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राण प्रतिष्ठान

22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के साथ रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विश्वभर में राम नाम की धूम

राम मंदिर उत्सव का उत्साह सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है। मंदिर उद्घाटन का उत्सव मनाने के लिए न्यू यॉर्क, कनाडा, मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जानें क्यों मनाया जाता है विकिपीडिया डे ?

सफ़ेद लाइन