दर्जनों हीरे और सोने से बनकर तैयार हुए रामलला के आभूषण

Author : Anshika Shukla Date : 02-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

रामलला

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं।  22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला के आभूषण

गर्भग्रह में विराजित रामलला बेहद ही सुन्दर आभूषण पहने हुए हैं।  उनके आभूषण उनकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विजयमाला का वजन दो किलो

 प्रमुख आभूषणों में रामलला को पहनाई गई विजयमाला का वजन दो किलो है। वहीँ 16 ग्राम का तिलक, 65 ग्राम की मुद्रिका, 500 ग्राम का कंठ हार, 660 ग्राम का पंचलड़ा, 750 ग्राम की करधनी, 850 ग्राम के हाथ के कड़े और 560 ग्राम के पैर के कड़े प्रमुख हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सोने से बना मुकुट

रामलला का मुकुट 1.7 किलोग्राम का है इसमें सोने के साथ 75 कैरट के हीरे जड़े हुए हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हीरे से बना तिलक

रामलला का तिलक कीमती पत्थर से बना है साथ ही उसमें तीन कैरट हीरे जड़े हुए हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करधनी की विशेषता

इसमें सोने से प्राकृतिक छटा उकेरी गई है। ये हीरे, माणिक्य, मोती, पन्ने से अलंकृत है। छोटी-छोटी पांच घंटियां लगी हैं। साथ ही, मोती, माणिक्य, पन्ने की लड़ियां लटक रही हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किसने बनाया

रामलला के आभूषणों को बनाने की जिम्मेदारी बरेली के हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स को को सौंपी गयी थी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

14 दिन में बनकर तैयार हुए आभूषण

रामलला के आभुषणों को महज़ 14  दिन 70 कारीगरों ने बनाकर तैयार किया है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आज से खुला अमृत उद्यान, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

सफ़ेद लाइन