Pic Credit:: Instagram

बालों में मेहंदी लगाने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल 

Pic Credit:: Instagram

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में वक्त कम होने के कारण हमें कम उम्र में ही सफेद बालों का सामना करना पड़ता है, जिस से बचने के लिए हमें हेयर कलर का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, आज के माडर्न दौर में  कुछ लोग अभी भी नेचुरल कलर हिना का इस्तेमाल करते हैं।  

Pic Credit:: Instagram

बालो में कलर के साथ -साथ शाइन पाने के लिए लोग कई बार मेहंदी को ज्यादा देर तक लगाकर रखते हैं। हिना मेहंदी के केवल फायदे ही नहीं नुकसान भी हो सकते हैं। ज्यादातर लोग इसे 3 से 4 घंटे तक लगाकर रखते हैं, जो सही नहीं है। ऐसा करने से आपको हिना के फायदे मिलने की जगह कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। 

Pic Credit:: Instagram

हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि,अगर मेहंदी को सिर में लगा रहे हैं तो आपको केवल डेढ़ घंटे उसे बालों में रखना है। डेढ़ घंटे से ज्यादा लगाकर रखते हैं तो उससे आपके बालों का टेक्चर खराब और बाल ड्राई हो सकते हैं। मेहंदी को केवल 45 मिनट के लिए ही लगाए। 

Pic Credit:: Instagram

सिर के बाल काफी नाजुक होते हैं इसीलिए बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्योंकि मेहंदी में भी केमिकल कलर मिलाए जाते हैं।अगर आप मेहंदी लगाना चाहते हैं तो बिना केमिकल वाला हिना पाउडर का इस्तेमाल करें। 

Pic Credit:: Instagram

आपको मेहंदी बनाते समय ऑलिव ऑयल, नारियल तेल या कोई भी तेल मिलाना चाहिए। अगर आप बालों की कंडीशनिंग के लिए मेहंदी और दही लगते है तो ये आपके बालो को और अच्छा बनदगी। मेहंदी लगाने के बाद आप अपने हल्के गीले बालों में तेल या सिरम लगा सकते हैं। 

Pic Credit:: Instagram

ध्यान रखें मेहंदी कोई सी भी हो उसका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए ताकि आपके बाल डैमेज ना हो। 

Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में आ रही है परेशानी? अपनाएं ये टिप्स, कंसीव करने में होगी आसानी