Author- Afsana  19/02/2024

Credit- Google

दही को इस तरह लगाने से चन दिनों में गायब होगा डार्क सर्कल्स

Credit-Google

डार्क सर्कल्स की परेशानी

चेहरे पर कोई भी दाग-धब्बा किसी को भी पसंद नहीं है, इसी तरह डार्क सर्कल्स भी सभी की परेशानी बनी हुई है जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देता है।

White Line

Credit-Google

घरेलू उपाय

 डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए कई घरेलू उपाय हैं, जिससे इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है, जिनमें से एक है दही, जिसके इस्तेमाल से काले गेहरों को खत्म किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

दही और शहद

 आंखों के निचे के काले गहरे को खत्म करने के लिए आप को थोड़ी सी दही लेनी है और अच्छे से इसे निचोड़ लेना फिर उसमें हल्दी और शहद मिक्स कर लें और उसे आँखों के निचे लगा लेना है।

White Line

Credit-Google

शहद और नींबू

 इस को बनाने के लिए आप को 1 चम्मच नींबू, 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है, इस पेस्ट को आँखों के निचे मसाज करना है और 5 मिनिट में साफ़ कर लेना है।

White Line

Credit-Google

इतने दिन करें इस्तेमाल

 शहद और नींबू के इस घोल को आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं, इससे आप को जल्द फर्क देखने को मिलेगा।

White Line

Credit-Google

दही-आलू का रस

आंखों के नीचे के जिद्दी काले रंग को हटाने में आलू का रस भी आप की सहायता कर सकता है, इसके लिए आप को आलू का रस निकाल लेना है और उस में नींबू के साथ दही को मिक्स करना है।

White Line

Credit-Google

लगाने का तरीका

 आलू और नींबू के रस से बने इस नुस्खे को आप किसी कॉटन के कपड़े से आंखों के नीचे लगा सकते हैं, ध्यान रहे ये आंखों में ना जाए।

White Line

Credit-Google

दही के पोष्टिक तत्व

दही आँखों पर लगाने से आँखों को ठंडक मिलती है इसमें कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन B6 और विटामिन B12 जैसे पोस्टिक तत्व पाया जाता है जो डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है।

White Line