Pic Credit; Google Images

क्या आँख फड़कना हो सकता किसी बीमारी का लक्षण ?

Pic Credit; Google Images

हेल्थ एक्स्पर्ट्स के अनुसार, आंख फड़कना सामान्य होता है लेकिन बार बार आंख का फड़कना हमें किसी काम पर फोकस नहीं करने देता। उनका कहना है कि आंखों की नर्वस काफी नाजुक होती है और उनमे किसी भी तरह से हल्की सेंसेशन होने हमारी पलकें फड़कने लगती हैं।

Pic Credit; Google Images

इसके अलावा हमारी लाइफ़्स्टायल से जुड़ी समस्याएँ भी इसका कारण हो सकती हैं।आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में।

Pic Credit; Google Images

आजकल की जिंदगी स्ट्रेस हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। आज हर कोई स्ट्रेस में रहता है।ऐसे में हमारा शरीर स्ट्रेस को रिलीज करने के लिए कोई न कोई तरीका अपनाता है। उनमे से एक तरीका आंख फाड़ना भी हो सकता है जिसके कारण हमारा माइंड डायवर्ट होता है।

तनाव

Pic Credit; Google Images

चाय और कॉफी की अधिक मात्रा में सेवन करने से हमारे शरीर का मेटाबॉलिजम बूस्ट, हार्ट रेट बढ़ना और नर्वस की संवेदनशीलता बढ़ती है। और वो नर्वस हमारी आंखों से भी अटैच हो सकती हैं।

चाय और कॉफी की लत

Pic Credit; Google Images

ऐल्कोहॉल में भी अधिक मात्रा में कैफीन पाई जाती है जिसके कारण हमारे आंखों तक सेंसेशन पहुँच सकता है।

ऐल्कोहॉल

Pic Credit; Google Images

आंखों में रूखापन, एलर्जी और आंखों का बहुत ज्यादा थकना भी आंखों की पलकें फड़कने का कारण हो सकता है। इसके जल्द से जल्द उपचार कराकर इस समस्या से निजात पा लेनी चाहिए।

कुछ बीमारियां भी बन सकती हैं कारण

Pic Credit; Google Images

Brain Tumour symptoms: इन सामान्य लक्षणों को न करें नजरंदाज, ब्रेन ट्यूमर का हो सकता है खतरा