सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड मामले में सीबीआई ने किया केस दर्ज, जानिए अन्य डिटेल्स 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

CBI ने सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड के लिए DHFL के प्रोमोटर कपिल वाधवान और धीरज वाधवान  के खिलाफ केस रजिस्टर किया है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के समूहों के साथ 34,615 करोड़ रुपये के बैंकिंग फ्रॉड करने को लेकर CBI ने ये केस दर्ज किया है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इस मामले में सीबीआई मुंबई में 12 ठिकानों पर सर्च अभियान चला रही है। सीबीआई द्वारा रजिस्टर किया गया ये सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड का मामला है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इससे पहले एबीजी शिपयार्ड पर 22,842 करोड़ रुपये के बैंकिंग फ्रॉड करने का मामला सामने आया था। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

सीबीआई ने डीएचएफएल के सीएमडी रहे कपिल वाधवान, डायरेक्टर धीरज वाधवान और 6 रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के संघों के साथ 34,615 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में केस रजिस्टर किया है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

डीएचएफएल के तात्कालीन प्रोमोटर कपिल और धीरज वाधवान फिलहाल यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के साथ मिलकर फ्रॉड करने के मामले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के केस रजिस्टर करने के बाद जेल में है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE