दीपक की लौ बुझने को ना करें नजरअंदाज, ये हैं संकेत

Author-  Anjali Wala 15/02/2024

Credit- Google Images

दीपक को लेकर नियम

घर में दीपक जलाने को लेकर जरूरी नियमों के बारे में बातें होती है और दीपक का लौ बुझ जाए तो ये कई संकेत देते हैं। 

White Line

Credit- Google Images

नियमों को नजअंदाज

पूजा के इन नियमों को नजअंदाज करने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

White Line

Credit- Google Images

नकारात्मक प्रभाव

दीपक बुझाने के नकारात्मक प्रभाव माने जाते हैं और इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। 

White Line

Credit- Google Images

इच्छापूर्ति में बाधक 

धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो दीपक बुझने का मतलब इच्छापूर्ति में बाधक माना जाता है। 

White Line

Credit- Google Images

पाप कर्म में शामिल

कहा जाता है कि पूजा करने वाले व्यक्ति के हाथ से अगर दीपक बुझ जाए तो उसने कोई गलत आचरण अपनाया है या किसी पाप कर्म में शामिल है।

White Line

Credit- Google Images

सच्चे मन से पूजा 

सच्चे मन से अगर पूजा ना की जाए तो दीपक बुझना संभव है।

White Line

Credit- Google Images

पूजा में कमी 

पूजा में कोई कमी हो अथवा पूजा अधूरी रह जाती है तो दीपक बुझ जाते हैं जो अपशगुन का संकेत है।

White Line

Credit- Google Images

परिवार पर संकट

शास्त्रों की माने तो दीपक बुझने का मतलब यह भी है कि आने वाले समय में आपके परिवार पर कोई बड़ा संकट आने वाला है।

White Line

Credit- Google Images

हाथ जोड़कर माफी 

सच्ची आस्था से पूजा करने के बाद भी अगर दीपक बुझ जाए तो हाथ जोड़कर माफी मांगे और फिर दीपक जलाएं।

White Line

Credit- Google Images