Author- Afsana  4/06/2024

Credit- Freepik

झुलसाती गर्मी में पिएं इमली का शर्बत, जाने लाभ

Credit-Freepik

इमली के पौष्टिक गुण

इमली में कई प्रकार के लाभदायक पौष्टिक गुण होते हैं जिसमें विटामिन C, फ्लेवोनोइड, कॉम्प्लेक्स और विटामिन B भी भरपूर मात्रा में शामिल होता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होता है।

White Line

Credit-Freepik

शरीर की गर्मी दूर करे

इमली का शरबत गर्मी के मौसम में निरंतर करने से पेट में बनने वाली गर्मी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

डिहाइड्रेशन से बचाए 

इमली के शरबत का नियमित सेवन करके बॉडी को डिहाइड्रेशन की समस्या से सुरक्षित रखा जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

स्किन के लिए लाभदायक

गर्मी के मौसम में त्वचा पर टैनिंग की समस्या आमतौर पर हो जाती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए इस ड्रिंक को रोज पिया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ऐजिंग को कम करे

40 की उम्र के बाद शरीर में ऐजिंग की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे त्वचा पर झुर्रियां आने लग जाती हैं, लेकिन आप अपनी स्किन को जवां बनाने के लिए भी इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पाचन तंत्र को मजबूत करे

इमली का खट्टा मीठा शरबत स्वाद में सभी को पसंद आता है, जिसको पीने से पाचन तंत्र को भी मजबूत किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

वजन कम करे

इमली का पानी आप अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते हैं, इसके लाभ में ये भी शामिल है कि इसके नियमित सेवन से बढ़ते वजन को भी कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बनाने का तरीका

शरबत बनाने के लिए आपको इमली का गुदा निकाल लेना है और उसे पानी में मिला लें, स्वाद बढ़ाने के लिए जीरा पाउडर मिला लें इसमें आपको थोड़ा गुड भी मिला लेना है। इसे आप चाहिए तो फ्रिज में रखकर सेवन कर सकते हैं।

White Line