Author- Afsana  20/06/2024

Credit- Freepik

फ्रिज में मीट फ्रेश रखने के आसान तरीकें

Credit-Freepik

फ्रिज में मीट रहेगा फ्रेश

फ्रिज में रेड मीट से लेकर चिकन, मछ्ली आदि चीजें कई दिनों तक फ्रेश रखी जा सकती हैं, जिसके लिए आप बताए गए तरीकों को अपनाएं।

White Line

Credit-Freepik

वॉश करके रखें

मीट बाजार से लाने के बाद स्टोर करना है तो उसके लिए आपको पहले अच्छे से क्लीन करके वॉश करें, जिसके बाद पानी सूख जाने के बाद उसे फ्रीजर में रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ऑयल लगाएं

मीट को आप धोने के बाद फ्रिज में रखने से पहले उसके ऊपर ऑयल भी लगा सकते हैं, जिसके बाद आप उस मीट को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

जीप लॉक बैग का करें उपयोग

मीट को आप फ्रेश रखने के लिए जीप लॉक बैग में मीट रखकर स्टोर कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पके हुए और कच्चे मीट को  अलग रखें

फ्रिज में मीट मच्छी को लंबे समय तक फ्रेश रखने का एक तरीका ये भी है कि आप  कभी भी पके हुए मीट को कच्चे मीट के पास ना रखें इससे दोनों मीट जल्दी खराब हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ज्यादा देर तक बाहर ना रखें

मीट घर में आने के बाद आप इसे अधिक समय तक बाहर ना रखें, इसके लिए आपको फौरन फ्रिज में रख देना चाहिए जिससे वह ज्यादा समय तक आसानी से स्टोर हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

फ्रीजर में करें स्टोर

मीट अधिक समय तक वहां फ्रेश रहता है जहां उसे ठंडक मिले जिस कारण आप इसे अधिकतर फ्रीजर में ही स्टोर करें जिससे इसमें बर्फ भी जम सकता है जिससे मीट फ्रेश रहेगा। 

White Line

Credit-Freepik

बॉक्स का करें इस्तेमाल

मीट को आप एयर टाइट बॉक्स में भी करके फ्रिज में रख सकते हैं , इससे स्मेल फ्रिज में नहीं फैलेगी और मीट फ्रेश भी रह सकता है। 

White Line