इन 6 फूड्स को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, बिगड़ जाएगा स्वाद

Credit- Google Images

Author-  Anjali Wala 07/06/2024

खराब होने से बचाव 

खाने पीने की चीजों को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रख देते हैं लेकिन कुछ चीज फ्रिज में जल्दी खराब हो जाती है।

White Line

Credit- Google Images

 क्रिस्टल बन जाते

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कई चीजे फ्रिज में स्टोर करने से क्रिस्टल बन जाते हैं।

White Line

Credit- Google Images

पोषक तत्व खत्म 

फ्रिज में रखने से उनके पोषक तत्व खत्म होने लगते हैं और इसका स्वाद बदल जाता है।

White Line

Credit- Google Images

साबूत मसाला

कभी भी फ्रिज में साबुत मसाले को रखने से परहेज करें क्योंकि इससे इसकी सुगंध और स्वाद चला जाएगा।

White Line

Credit- Google Images

ब्रेड 

ब्रेड को भी फ्रिज में रखने से परहेज करें क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाती है और कड़क भी हो जाती है।

White Line

Credit- Google Images

नट्स और ड्राई फ्रूट्स

 वैसे तो नट्स और ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन फ्रिज में रखने से इसका असर खत्म हो जाता है।

White Line

Credit- Google Images

मसाला

आप साबुत मसाले की तरह पिसे हुए मसले को भी फ्रीज ने न रखें क्योंकि यह चिपक कर खराब हो जाएगा।

White Line

Credit- Google Images

कॉफी 

कॉफी फ्रिज में रखने से परहेज करें क्योंकि यह नमी को ऑब्जर्व कर कड़क हो जाती है और इसका स्वाद बिगड़ जाता है। 

White Line

Credit- Google Images

केसर 

केसर को भी फ्रिज में रखने से बचें क्योंकि यह को बहुत जल्दी अब्जॉर्ब कर लेती है और इसका रंग और फ्लेवर बदल जाता है।

White Line

Credit- Google Images