फेमस फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की मिली लाश

Pic Credit:  Google Images

फेमस फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे फैशन जगत में मातम पसर गया है। मशहूर फैशन डिजाइनर अपने हैदराबाद स्थित घर में मृत पाई गई हैं।

Pic Credit:  Google Images

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं। प्रत्यूषा बंजारा हिल्स में फैशन स्टूडियो चलाती थीं  बंजारा हिल्स के सर्कल इंस्पेक्टर के अनुसार, Prathyusha Garimella बाथरूम में मिलीं। 

Pic Credit:  Google Images

बता दें कि प्रत्युषा काफी पॉपुलर फैशन डिजाइनर थीं। प्रत्यूषा ने अमेरिका से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद प्रत्यूषा ने हैदराबाद में बतौर फैशन डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रत्यूषा ने 2013 में अपने नाम से एक लेबल भी शुरू किया था। प्रत्यूषा काफी पॉपुलर फैशन डिजाइनर थीं।

Pic Credit:  Google Images

प्रत्युषा ने टॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के लिए भी काम किया था। माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, काजोल, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, श्रिया सरन, काजल अग्रवाल, जूही चावला, गौहर खान, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर समेत कई पॉपुलर सेलेब्स के नाम उस लिस्ट में शामिल हैं।

Pic Credit:  Google Images

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस के संपर्क से प्रत्युषा की मौत हुई है।कार्बन मोनोऑक्साइड सूंघने से हीमोग्लोबिन मॉलिक्यूल ब्लॉक हो जाते हैं और शरीर का पूरा ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रभावित हो जाता है।

Pic Credit:  Google Images

फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी, प्रत्यूषा की मौत के पीछे की वजह आत्महत्या और डिप्रेशन बताया जा रहा है। 

Pic Credit:  Google Images

Pic Credit:  Google Images

Vikram Success Party: 200 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म विक्रम का बॉक्सऑफिस कलेक्शन