Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
इन दिनों दिल्ली में तापमान 40 के पार है। ऐसे में अगर घर पर कोई फंक्शन हो तो लहंगे पहनने को सोच कर ही पसीना छूट जाता है।
Pic Credit: Instagram
इतनी गर्मी में आप भारी लहंगे नहीं पहन सकते तो क्या हुआ। शिफॉन की साड़ी पहनकर आप कर सकते है किसी की भी शादी एन्जॉय।
Pic Credit: Instagram
शिफॉन की साड़ी देखने में भले ही भारी वर्क वाली दिखे पर वह पहनने में काफी हलकी और पतली रहती है।
Pic Credit: Instagram
गर्मियों के मौसम में शिफॉन की साड़ी बेस्ट रहती है। इसके हर रंग में उपलब्ध होने के कारण आप इसके रंग का चयन अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है। इसमें हवा भी आराम से आर पार हो जाती है।
Pic Credit: Instagram
शिफॉन की साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप बॉलीवुड डीवाज को अपनी इंस्पिरेशन बना सकते है। और इनसे स्टाइलिंग टिप्स ले सकते है।
Pic Credit: Instagram
कैटरीना, दीपिका, सोनम, जाह्नवी जैसी कई बॉलीवुड डिवास की तरह आप भी पेस्टल रंग की शिफॉन साड़ी पहनकर कयामत ढा सकती है।
Pic Credit: Instagram
इसके साथ ही आप उनके लुक्स, हेयर स्टाइल से आइडियाज ले सकते है।
Pic Credit: Instagram