Fatty Liver में जादू से कम नहीं है इन सब्जियों का सेवन

Author-  Anjali Wala 07/10/2025

Credit- Google Images

सब्जियां खाना है जरूरी

फैटी लीवर से बचने के लिए आप सब्जियों का सेवन कर सकते हैं ताकि इसका खतरा कम हो सके और आप हेल्दी रह सके।

White Line

Credit- Google Images

पालक का सेवन है लाभप्रद

पालक में विटामिन ए और सी के साथ-साथ फाइबर होते हैं जो लीवर को डैमेज से बचाने और सूजन को कम करता है।

White Line

Credit- Google Images

फैटी लिवर में ब्रोकली

फैटी लिवर में ब्रोकली खाना भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है और इसमें ग्लूकोसिनोलेट्स होते हैं जो डिटॉक्स करने और फैट कम करता है। 

White Line

Credit- Google Images

ब्रसेल्स स्प्राउट्स खाएं

फैटी लिवर में किस्टॉक्सिफिकेशन के साथ-साथ एंजाइम्स लेवल को बैलेंस करने में यह सब्जी आपके लिए फायदेमंद है।

White Line

Credit- Google Images

केल का सेवन है फायदेमंद

एंटीऑक्सीडेंट और मैग्निशियम से भरपूर केल को खाने से आपके एंजाइम्स नॉर्मल होते हैं और यह लिवर की सूजन को हटाता है।

White Line

Credit- Google Images

करेला खाने से फायदे

अगर आप करेले का सेवन फैटी लिवर में करते हैं तो इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन और कैरोटीन आपके लिए फायदेमंद है।

White Line

Credit- Google Images

गाजर से भी होंगे फायदे

गाजर में बीटा कैरोटीन होता है जो विटामिन ए में बदल जाता है और यह लिवर के लिए फायदेमंद है।

White Line

Credit- Google Images

लिवर हेल्थ में चुकंदर

चुकंदर लिवर हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में आप इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें जो डिटॉक्सिफाई कर सकता है।

White Line

Credit- Google Images

डॉक्टरी परामर्श है जरूरी

वैसे किसी भी सब्जियों के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं ताकि आपके लिए कोई खौफ ना हो।

White Line

Credit- Google Images