Author- Afsana  12/02/2024

Credit- Google

इंस्टेंट ग्लो के लिए अपनाएं ये 10 आसान तरीके 

Credit-Google

ग्लोइंग फेस

आज कल सभी ग्लोइंग फेस की ख्वाहिश रखता हैं लेकिन, इस भाग दौड़ भरे जीवन में अपने चेहरे का ध्यान रखना बेहद मुश्किल होता है लेकिन हम आप को बताएंगी कि आप अपने चेहरे को गोइंग कैसे के सकती हैं।

White Line

Credit-Google

नींबू और शहद

चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने में शहद और नींबू बेहद कारगर साबित है, जिससे आप के फेस की टैनिंग भी साफ की जा सकती है।

White Line

Credit-Google

ओटमील का स्क्रब

अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो इसके लिए आप पौष्टिक तत्व से भरपूर ओटमील को इस तरह अपने फेस पर रात के समय लगा कर सो जाएं, आप को कुछ दिनों में फायदा मिलेगा।

White Line

Credit-Google

हल्दी का पेस्ट

हल्दी चेहरे को चमकाने के लिए बेहद असरदार मानी जाती है इसके साथ आप दही मिक्स कर के फेस पर अप्लाई करें।

White Line

Credit-Google

गुलाब जल

गुलाब जल से चेहरे की नमी को वापस लाया जा सकता है इसके लिए आप किसी सूती कपड़े या कॉटन की मदद से गुलाब जल को फेस पर लगाएं।

White Line

Credit-Google

पपीता 

फ्रूट्स में पपीता ऐसा फल है जिसका फेस मास्क घर में बना कर चेहरे पर लगाया जा सकता है, इससे भी आप के फेस को इंस्टेंट गलो  मिलेगा।

White Line

Credit-Google

खीरा

 खीरा चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है, जिसके लिए आप देसी खीरे को पीस कर 10-15 मिनिट लगा लें इससे भी आप के चेहरे पर ग्लो पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

शीट मास्क

 चेहरे पर चमक पाने के लिए शीट मास्क भी बेहद मददगार साबित है, इस शीट को लगाने से पहले आप फेस क्लीन कर लें और 10 मिनिट के बाद इसे निकाल सकते हैं।

White Line

Credit-Google

जैतून का तेल

 विटामिन ई और शहद के साथ जैतून का तेल मिक्स कर के लगाने से आप को कुछ ही दिनों में आप के चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।

White Line

Credit-Google

चावल का आटा

चावल के आटे में आप थोड़ी सी दही को मिक्स कर के पेस्ट बना लें और फेस पर तकरीबन 25 मिनिट लगाएं रखें, उसके बाद ठंडे पानी से फेस क्लीन कर लें।

White Line