Author- Afsana  24/06/2024

Credit- Freepik

तलवों की जलन से राहत पाने के लिए फॉलो करें ये 8 उपाय

Credit-Freepik

पैरों के तलवे से हिट निकलना

कई लोगों के तलवों से गर्माहट निकलती है, जो किसी बीमारी का भी संकेत भी हो सकता है। लेकिन इसे शुरूआत में रोका जा सकता है, जिसके लिए आप इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

मेहंदी भी लगा सकते हैं

पैरों से लगातार गर्माहट निकलने पर आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पैरों को ठंडक मिलेगी और आपको राहत महसूस होगा।

White Line

Credit-Freepik

सेब का सिरका लगाएं

पैरों से गर्माहट निकलने की समस्या से राहत पाने के लिए आप रात के समय तलवों पर सेब के सिरके को लगा सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में राहत मिल सकता है।

White Line

Credit-Freepik

सेंधा नमक का पानी

सेंधा नमक में मैग्निशयम और सल्फर शामिल होता है, जिसे हल्के गर्म पानी में घोल कर उसमें पैरों को भिगोने से भी आपको राहत मिल सकती है।

White Line

Credit-Freepik

ठंडे पानी का ऐसे करें इस्तेमाल

तलवों से गर्माहट निकलने पर आप अपने दोनों पैरों को ठंडे पानी में डालकर तकरीबन 20-25 मिनट रखें, ऐसा निरंतर करने से आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है।

White Line

Credit-Freepik

दही लगाएं

दही का तासीर ठंडा होता है जिसके साथ इसमें एंटीबैक्टीरियल के साथ एंटीफंगल भी शामिल होता है जो जलन के साथ इन्फेक्शन को भी कम करने में मदद कर सकता है।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट

 घरेलू नुस्खे से भी तलवों की गर्माहट से आराम पाया जा सकता है, जिसके लिए आपको नारियल का तेल और थोड़ी हल्दी का गाढ़ा पेस्ट बनाकर तलवों पर लगा लेना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

तलवों पर लगाएं तेल

पैरों के तलवों की जलन कम करने के लिए मालिश भी किया जा सकता है, जिसकी मदद से उस हिस्से में खून का दौरान बेहतर रूप से होता है, जिससे ये समस्या कम हो सकती है।

White Line