लिंकअप  से लेकर ब्रेकअप की खबरों के बीच एक बार फिर साथ नज़र आई जान्हवी और ईशान की जोड़ी

बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ से फैंस का दिल जीतने वाले स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर  का रिलेशनशिप किसी से छिपा नही हैं।

साल 2018 में फिल्म धड़क  के साथ डेब्यू करने वाले जाह्नवी और ईशान फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।

हालांकि कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही है।

इन ब्रेकअप की खबरों के बीच ईशान और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिली।

हालही में जाह्ववी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने और ईशान की एक वीडियो पोस्ट की है।

वीडियो में दोनों को एक साथ देखा जा सकता है, इसमें यह कोका कोला ब्रांड का प्रोमोशन करते नजर आ रहे है।

 वीडियो में जान्हवी ईशान को कोका कोला की बोतल देती है और बोलती है, " खुद को जगा एक ठंडा लगा "

काफी समय बाद जान्हवी और ईशान एक बार फिर देखने को मिले है।

फैंस इनकी जोड़ी को दुबारा  देख के काफी खुश हो रहे है।

देखिये सपना चौधरी Sexy बोल्ड लुक