Author- Afsana  30/04/2024

Credit- Freepik

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 सूखे मेवे

Credit-Freepik

मखाना 

मखाने में लो कैलुरी शामिल होता है, जिसका सेवन रोस्ट करके भी किया जा सकता है और इसके सेवन से वजन भी घटता है।

White Line

Credit-Freepik

मूंगफली

मूंगफली को पानी में भिगोकर सेवन करने से मोटापे पर काबू पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

काजू 

काजू मैग्नीशियम से भरपूर सुखा मेवा है, जो बॉडी के मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करने में मदद करने के साथ वजन को नियंत्रित करता है।

White Line

Credit-Freepik

किशमिश

किशमिश वेट लॉस से लेकर पाचन को दुरुस्त करने में भी मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

बादाम

 बादाम में प्रोटीन, मोनोसैचुरेटेड फैट के साथ एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी शामिल होते हैं। जो वजन कंट्रोल करने के साथ सेहत को भी लाभ पहुंचाता है।

White Line

Credit-Freepik

अंजीर 

 अंजीर के अनगिनत लाभ सभी जानते हैं, जो बढ़ते वजन को भी नियंत्रित करता है।

White Line

Credit-Freepik

अखरोट

अखरोट बॉडी को हेल्दी फैट देने में सहायक होता है साथ ही ये बॉडी फैट को भी कंट्रोल करता है।

White Line

Credit-Freepik

भीगे हुए मुनक्के

 मुनक्का अधिकतर बुखार में उपयोग किया जाता है लेकिन इसे पूरी रात भीगाकर सुबह सेवन करने से भी वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

click here

White Line