एहसास चन्ना बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस से ही काम कर रही हैं। उनकी मां कुलबीर भी कई फिल्मों और सीरीयल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
'करिशमा का करिशमा' शो में नजर आई चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला जानी मानी टीवी अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं।
'बा बहु और बेबी' सीरियल में बा का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली सरिता जोशी की दो बेटियां हैं। उनकी दोनों ही बेटियां उनकी तरह ही अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।
सुप्रिया पिलगांवकर को आपने कई टीवी सीरियल में देखा होगा। उनकी बेटी श्रिया पिलगांवकर भी एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं। दोनों ने एक साथ 'जय माता दी' शो में काम किया है।
'ससुराल गेंदा फूल' सीरियल में मां-बेटी का किरदार निभाने वाली अंकिता कंवल और पूजा कंवल असल जिंदगी में भी मां-बेटी ही हैं।
इस मां बेटी की जोड़ी ने कई सीरियल में एक साथ काम किया है। यहीं नहीं दोनों के पति भी टीवी इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं।