Author- Afsana  1/06/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: हीट वेव से किचन गार्डन को सुरक्षित रखने के असरदार तरीके

Credit-Freepik

लू से सुरक्षित रखें पौधे

गर्मी के मौसम में अपने किचन गार्डन के पौधे को लू से सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो जाता है, वरना पौधों को मुरझाने और नष्ट होने में समय नहीं लगता है।

White Line

Credit-Freepik

अपनाएं ये सरल तरीकें

गर्मी में लू चलने पर पौधों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि आपकी जरा सी भी लापरवाही आपके किचन गार्डन को बर्बाद कर सकती है, इसलिए लिए आप इन सरल तरीकों को अपना सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नितमित पानी का उपयोग

गर्मी में पौधे को लू से बचाने के लिए आपको नियमित रूप से पानी डालने की जरूरत है, जिसके लिए आपको पौधों में सुबह सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज ढलने के बाद ही पौधों में पानी डालना है, वरना प्लांट्स मुरझा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

खुली जगह पर ना रखें प्लांट्स

अगर आपका गार्डन खुली जहग पर है और उस पर सीधे धूप पड़ती है तो इससे पौधे लू से नष्ट हो सकते हैं। इसलिए पौधों को किसी छाया वाली जगह पर रखें जिससे वह धूप के सम्पर्क में सीधे ना आएं।

White Line

Credit-Freepik

मट्टी की मल्चिंग करें

धूप के कारण मिट्टी काफी गर्म हो जाती है, जिसका पौधे पर नकारात्मक असर पड़ता है, इसलिए मिट्टी की मल्चिंग करना भी जरूरी हो जाता है, जिसके लिए आप मिट्टी में घास, छाल जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

नेचुरल उर्वरक का उपयोग करें

गर्मी में पौधों की नमी बरकरार रखने के लिए उसमें ठंडे और नेचुरल उर्वरक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इससे गार्डन के पौधे गर्मी में भी हरे भरे रहते हैं।

White Line

Credit-Freepik

खुले बर्तन में रखें पानी

तेज धूप के कारण प्लांट्स में नमी की कमी हो जाती है, जिसकी पूर्ती के लिए आपको अपने पौधों के पास किसी खुले बर्तन में पानी को रख देना है, इससे पौधे के आस पास नमी रहेगी और पौधे लू से अधिक प्रभावित भी नहीं होंगे।

White Line

Credit-Freepik

पत्तियों पर भी डालें पानी

गर्मी के मौसम में केवल पौधे की जड़ों में ही पानी देना काफी नहीं होता है, इसके लिए आपको पत्तियों को भी अच्छे से पानी देना है, जिससे वह भी नम हो सकें।

White Line