Author- Afsana  7/02/2024

Credit- Google

देसी घी को चेहरे पर इस तरह लगा के पाएं इंस्टेंट ग्लो

Credit-Google

देसी घी

आयुर्वेदिक में देसी घी का इस्तेमाल कई बिमारियों के इलाज के लिए किया जाता है, लेकिन आप को बता दें इस देसी घी से चहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी लाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

पोषक तत्व

देसी घी में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3, विटामिन ए, विटामिन बी12, विटामिन डी, विटामिन ई और बोट्रिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन पर ग्लो लाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google

स्किन हाइड्रेट 

देसी घी में मौजूद विटामिन ए और ओमेगा मौजूद होता है जो चेहरे को डीप मॉस्चुराईस करता हैजिससे फेस का निखार बढ़ता है।

White Line

Credit-Google

पिगमेंटेशन

घी चेहरे की कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे स्किन पर ब्राइटनेस बढ़ा कर पिगमेंटेशन को घटाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

चेहरे की झुर्रियां

देसी घी में पाए जाने वाला ओमेगा 3 फेस की झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है जिससे फेस पर ग्लो भी पाया जाता है।

White Line

Credit-Google

ड्राईनेस खत्म

अगर आप देसी घी का निरंतर रूप से उपयोग करते हैं तो इसमें पाए जाने वाले सभी तत्व चेहरे की ड्राईनेस को जड़ खत्म कर देता है।

White Line

Credit-Google

इस तरह करें इस्तेमाल

चेहरे पर नैचुरली ग्लो के लिए आप एक चमच देसी घी को हाथों पर ले कर अच्छे से मिला लें और उसको ऑयल की तरह फेस पर लगा लें।

White Line

Credit-Google

इस समय करें उपयोग

आप को देसी घी का उपयोग रात को सोने से पहले करना है और सुबह मुंह धो लें, ऐसा करने से आप के चेहरे को नमी मिलेगी साथ ही ग्लो भी करेगा।

White Line