डिजिटल प्लेटफार्म पर  छाए रामलला के गेम्स

Author : Anshika Shukla Date : 07-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

डिजिटल प्लेटफॉर्म  छाए राम

कुछ ही दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला हैं। पूरे देश में लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं , लेकिन इससे पहले भगवान राम  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी छा गए हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लांच हुए गेम्स

लोगों में भगवान राम के प्रति इतना उत्साह है कि उन्होंने उनके मोबाइल गेम्स ही बना डालें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एंड्राइड गेम्स

एंड्रायड मार्केट में इसका असर ज्यादा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभु राम एवं राम मंदिर से जुड़े एंड्रायड गेम इन दिनों सुर्खियों में है और बच्चे इन गेम्स को खूब पसंद कर रहे हैं। इन गेम्स एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लिटिल राम

इस गेम को 4 . 8 रेटिंग अंक मिले हैं। अंतहीन चलने वाले खेलों की श्रृंखला के बीच, 'लिटिल राम' रामायण के संदेश के बाद बुराई पर अच्छाई के उत्सव के साथ इसे मोबाइल उपकरणों पर सबसे अच्छा चलने वाला गेम बनाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामायण गेम्स

इस गेम को भी अच्छी रेटिंग मिली है।  इस गेम में भगवान राम के पराक्रम और जादुई तीरंदाजी कौशल की शक्ति से दुष्ट रावण, कुंभकरण और मेघनाद को जलाना है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

‘राम मंदिर दर्शन गेम’

इस गेम को रेटिंग 4.9 अंक मिल गए हैं। इस गेम के माध्यम से लोग श्री राम टेंपल का थ्री डी निर्माण अपनी इच्छा के अनुसार कर रहे हैं। इसके निर्माण के लिए वर्चुअल औजार, जेसीबी आदि उपकरण भी दिए जाते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

छा गए ऑनलाइन गेम्स

और ही कई ऑनलाइन गेम्स जैसे ‘श्रीमंदिर’,  ‘ड्राइंग लार्ड राम’ , ‘श्री राम टेंपल’ ,‘लिटिल आर्चर’ जैसे कई गेम्स लोगों के बीच लोगप्रिये बन गए हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 जनवरी को होगा उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

श्री राम के ससुराल से रामलला के लिए आए ख़ास उपहार

सफ़ेद लाइन